New Good morning love shayari for girlfriend in hindi | गुड मॉर्निंग शायरी

0

New Good morning love shayari for girlfriend in hindi | गुड मॉर्निंग शायरी

उठ कर देखिये सुबह का नजारा,
हवा भी है ठंडी और मौसम नही है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा,
कुबूल हो आपको सलाम-ऐ-सुबह हमारा.
____________________________________

वादा किया है तो उन्हें हम निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर आपके करीब आएंगे,
हम है तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को हम फूलो से सजाएंगे.
____________________________________

हवाओ के हाथों एक अरमान भेजा है,
रौशनी के जरिये एक पैगाम भेजा है,
अगर फुरसत मिले तो काबुल कर लेना,
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है.
____________________________________

Good Morning Love Shayari 2 Line

यादो के भवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
सुबह जब भी याद करे आप अपनो को,
तो उस याद में एक नाम हमारा हो.
____________________________________

रात की चांदनी से माँगता हु एक सवेरा,
फूलों की चमक से माँगता हु रंग गहरा,
दौलत और शोहरत से ताल्लुख़ नही है मेरा,
मुझे तो बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा.
____________________________________

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। सुप्रभात!
____________________________________

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद –
तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
____________________________________

Good morning love shayari in english

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका!
____________________________________

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.
____________________________________

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको।
____________________________________

जिन्दगी में कई तजुर्बा करके देखा,
सुबह समन्दर की लहरों को देखा,
तेरे साथ जो सुकून मिला वो कहीं ना मिला
जिन्दगी में मैंने कई शहरों को देखा.
____________________________________

Good morning love shayari for girlfriend

रात का पता नीं चलता है सुबह हो जाती हैं,
इस कदर आपकी हमें याद आती हैं.
____________________________________

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है.
____________________________________

सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
तो उनको मेरा सलाम देना.
____________________________________

छुपा लू हर सुबह तुझे अपनी बाहों में,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत माँगे,
हो जाओ तुम भी इतना मदहोश मेरे इश्क़ में
कि होश भी तुम्हारा होश में आने की इजाजत माँगे.
____________________________________

Good Morning Shayari

दो कदम तुम चले, 
दो कदम मैं चला,
और देखा जिंदगी का 
कितना लंबा सफर बीत गया।
Good Morning
____________________________________

सुनो मेरे मन ने तुम्हे अपने दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को, 
इसमें तुम्हारी मर्जी !
Good Morning
____________________________________

सूरज की रौशनी-सा चमकता रहे जीवन तुम्हारा,
फूलों की खुशबू-सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
बस रब से यही अरदास है हमारी,
अगले जन्म में मिलो फिर तुम दोबारा।
Good Morning
____________________________________

Good morning love shayari for her

सब लोग कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने आज तक ये नहीं कहा, 
की तकलीफ में हमारा साथ भी सबसे ज्यादा सिर्फ वही देती है! 
Romantic Good Morning Shayari

____________________________________

जब तुम जैसा कोई साथ हो,
तो हर खुशियां पास हों,
अंधेरी रात में भी तुम्हारे होने से,
रौशनी का अहसास हो।
Good Morning Love Shayari
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !