Best Life shayari in hindi | लाइफ शायरी हिन्दी में
जिंदगी छोटी नहीं होती ......
लोग जीना ही देरी से शुरू करते है।
____________________________________
यदि आपके_सपने आपको डराते नहीं हैं, तो… वे बहुत छोटे हैं ।
____________________________________
परिस्थितियां जीतना ज्यादा
आपको तोड़ती है
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती है!
____________________________________
English Shayari on Life love
जो आने वाला है वो हमेशा गुजरे हुए कल से बेहतर होगा,
यही एक सोच आपको जीवन में कभी निराश नहीं होने देगी,
____________________________________
जिंदगी में अक्सर कुछ ज्यादा पाने की चाह में
हम वो खो देते हैं जो हमारे पास है।।
____________________________________
ईश्वर ने दूसरो को क्या दिया है,ये देखने में
हम लोग इतने व्यस्त होते है,
कि ईश्वर ने हमें क्या दिया है,वो देखने का
हमें वक़्त ही नही होता
____________________________________
Shayari life in english
परेशानी आये तो ईमानदार रहें, धन आ
जाये तो सरल रहें, अधिकार मिलने पर
विनम्र रहें और क्रोध आने पर शान्त रहें...
यही जीवन का प्रबंधन कहलाता है।
____________________________________
फूल कितना भी सुन्दर हो,तारीफ उसकी खुशबू से होगी
इंसान कितना भी बड़ा हो,इज्जत उसके गुणों से होगी
____________________________________
अपनी आर्थिक स्थिति को राज रखना चाहिए, अगर आपकी स्थिति अच्छी है तो लोग आपसे उधार मांगने लगेंगे और अगर बुरी है तो आपका सम्मान नहीं करेंगे और साथ नहीं देंगे, इसलिए सुख और दुःख को स्वयं तक सीमित रखे..👏
____________________________________
English Shayari on life 2 lines
जब आप अकेले होते हैं तो लोग आपकी परवाह नहीं करते हैं जब वह अकेले होते हैं तो आपकी परवाह करते हैं!
____________________________________
आपके माता-पिता के अलावा इस दुनिया में कोई भी वास्तविक नहीं है!
____________________________________
अपनी समस्याओं को कभी किसी से साझा ना करें क्योंकि 80% परवाह नहीं करते हैं और उनमें से 20% खुश हो जाएंगे कि आपके पास यह समस्या है!
____________________________________
Deep Shayari on Life
आपके दोस्त चाहे आपके कितने भी करीब क्यों ना हो, समय के साथ गायब हो जाएंगे!
____________________________________
आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जीने में बर्बाद ना करें!
____________________________________
अपना काम करने के लिए दूसरों पर निर्भर ना रहें क्योंकि आप ही केवल अपनी सफलता और विफलता के लिए जिम्मेदार हैं!
____________________________________
Shayari Life Love
चुप्पी और मुस्कान दो शक्तिशाली उपकरण है, चुप्पी कई समस्याओं को हल करने का तरीका है और मुस्कान की समस्याओं से बचने का तरीका है!
____________________________________
इस दुनिया में किसी के साथ बहुत अधिक संलग्न ना हो, क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति से मिलने के बाद आपको भूल जाएंगे जो उनके लिए आप से अधिक फायदेमंद है.